सिलीगुड़ी, 14 मार्च (नि.सं.)। आज से उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू हुई। कोरोना संक्रमण के बाद परीक्षा केंद्र जाने से परीक्षार्थियों में खुशी है।
आपको बता दें कि इस साल दार्जिलिंग जिला समतल में उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी की कुल संख्या 15,201 है। इनमें छात्र की संख्या 6,032 और छात्राओं की संख्या 9,169 है। कुल 39 परीक्षा केंद्र है और दो संवेदनशील केंद्र हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात है। परीक्षार्थी नियमानुसार परीक्षा दे रहे हैं।