सिलीगुड़ी,26 अक्टूबर (नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कर्सियांग दौरे को लेकर तैयारियां जोरो पर है। गौरतलब है कि आज दोपहर 2 बजे दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करने वाली है।
वहीं, कर्सियांग के नया बाजार स्थित टाउन कमिटी हॉल में आयोजीत होने वाली इस प्रशासनिक बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। दूसरी तरफ भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के अध्यक्ष अनित थापा कर्सियांग मोटर स्टैंड में अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद है।
इसके अलावा हिल तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला चेयरमैन एलबी राय एवं राज्य सभा सांसद व हिल तृणमूल नेत्री शांता छेत्री भी पार्टी समर्थकों के साथ मौजूद है। इस दौरान गोजमुमो के समर्थक भी मौजूद दिखे।