सिलीगुड़ी, 29 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न कावाखाली के उत्सधारा टाउनशिप में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि आज स्थानीय लोगों ने टाउनशिप के अंदर जंगल में आग लगते देखा।
देखते ही देखते आग फैल गई। जिसके बाद आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।