खाद्य संकट से गुजर रही तीन बच्चों की मां ने लगायी मदद की गुहार

सिलीगुड़ी, 9 मई (नि.सं.)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश लगभग 45 दिनों से लॉकडाउन चल रहा है। इस स्थिति में दिहाड़ी मजूरी से जुड़े श्रमिकों का आर्थिक स्थिति खराब हो गया है।


हालांकि, इन श्रमिकों को समाजसेवियों द्वारा खाद्य सामग्रियां मुहैया कराई जा रही है। वहीं ,सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के कदमतला कालीमंदिर की रहने वाली दीपा शर्मा को भी अपने परिवार चलाने में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। दीपा शर्मा ने कहा कि उसका पति का तीन साल पहले ही देहांत हो गया था। उनके तीन बच्चे हैै। पति के देहांत के बाद से वह तीन बच्चों के भरण- पोषण करने के लिए मजदूरी का काम कर रही है।

इतने सालों से सब ठीक ठाक चल रहा था,लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम बंद है। अब उसके पास घर खाने के लिए कुछ भी नहीं है। मदद तो मिल रही है पर वे काफी नहीं है। इस लिये उसने अपने परिवार चलाने के लिये लोगों से ममद की गुहार लगाई है। कोई सहृदय व्यक्ति अगर उनकी सहायता करना चाहता हो तो नीचे दिये नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।


मो. नंबर :9749992622

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *