खबर का असर, असहाय परिवार की बेटी की मदद के लिए जलपाईगुड़ी के सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष ने बढ़ाया मदद का हाथ

जलपाईगुड़ी,7 फरवरी(नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के डेंगुआझार चाय बागान की निवासी अनीसा मुंडा की मदद के लिए ब्लॉक प्रशासन ने सहायता का हाथ बढ़ाया है। आज जलपाईगुड़ी के सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष विनय राय ने अनीसा को किताबें, बैग और खेल उपकरण सौंपे।


अनीसा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक बड़ी फुटबॉलर भी बनना चाहती है।लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह सपना बाधा बन रहा है। नई कक्षा में होने के बावजूद अनीसा ने अभी तक स्कूल जाना शुरू नहीं किया है। साथ ही उसका फुटबॉलर का प्रैक्टिस के लिए मैदान पर जाना भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। क्योंकि वह इतने दिनों से चाय बागान के मैदान पर नंगे पैर प्रैक्टिस कर रही थी, लेकिन टूर्नामेंट में खेलने के लिए जूते, जर्सी और गेंद की आवश्यकता होती है। उसके पास इनमें से कुछ भी नहीं है।

मां रंजीता ने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए मदद की अपील की थी। इस बीच सिलीगुड़ी टाइमस में यह खबर प्रसारित होने के बाद जलपाईगुड़ी के सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष विनय राय अनीसा मुंडा की मदद के लिए आगे आए है। वहीं, आज किताबें, बैग और खेल का सामान पाकर अनीसा समेत उसका परिवार बेहद खुश है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *