खोरीबाड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। पश्चिमबंग आशाकर्मी यूनियन ने प्रोत्साहन भत्ता नहीं, बल्कि सरकरी मान्यता के साथ 21,000 रुपये वेतन देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को खोरीबाड़ी बाजार से आशाकर्मियों ने एक रैली निकाली। जो मार्च करते हुए बीडीओ कार्यालय के सामने पहुंची और पदर्शन किया। संगठन की सदस्य सांताना दास ने कहा कि हमारा प्रदर्शन पूरे राज्य में चल रही है। इसी क्रम में यह रैली निकाली गई है। जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा।