खोरीबाड़ी,2 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने आज खोरीबाड़ी में ब्लॉक प्राईमारी हेल्थ यूनिट भवन का शिलान्यास किया है। बताया गया है कि करीब एक करोड़ रुपये की लागत से खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के नए भवन का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसी प्रमाणिक, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, खोरीबाड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में गौतम देव ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों में भवन का काम शुरू हो जाएगा। इस नए दो मंजिला भवन के लिए करीब 1 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मूल रूप से रक्त जांच के लिए एक लैब बनायी की जाएगी। राज्य सरकार ने यह योजना शहरी इलाकों के बाद ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ली है। जिसका लाभ इस इलाके के लोगों को मिलेगा।