खोरीबाड़ी,24मार्च(नि.सं.)।खोरीबाड़ी के सुदूर गांव द्वारबक्स की प्रतिज्ञा को दिल्ली चैंपियंस लीग फुटबॉल में खेलने का मौका मिला है। नक्सलबाड़ी चाय बागान के एक श्रमिक परिवार की बेटी प्रतिज्ञा को बचपन से ही फुटबॉल खेलना अच्छा लगाता था। वह नक्सलबाड़ी रथखोला फुटबॉल अकादमी से खेलना शुरू किया। बिहार, कोलकाता, दार्जिलिंग,कार्शियांग सहित कई प्रतियोगिताओं में खेलकर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता। वह 12वीं कक्षा की छात्रा है।
प्रतिज्ञा के पिता और उनके फुटबॉल कोच बिद्युत दास को उम्मीद है कि वह भविष्य में भारतीय महिला फुटबॉल टीम में खेलेगी। बताया गया है कि प्रतिज्ञा को कोलकाता में जूनियर महामेदान स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेलने का मौका मिला था।प्रतिज्ञा और उसका परिवार 26 मार्च को दिल्ली में चैंपियंस लीग फुटबॉल खेलने का अवसर पाकर खुश है।