किडनी की जटिल बीमारी से पीड़ित बेटी के इलाज के लिए मां ने लगाई मदद की गुहार

राजगंज,19 नवंबर (नि.सं.)।किडनी की जटिल बीमारी से पीड़ित के बेटी इलाज के लिए दूसरे राज्य में गई लेकिन रूपए के अभाव में इलाज लगभग बंद हो गया। असहाय मां अपने दो पोतों के साथ दर-दर भटक कर मदद मांग रही है। राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत महामाया कॉलोनी के कानन सरकार की बेटी दीपा सरकार किडनी की जटिल बीमारी से पीड़ित है।


बताया गया है कि दीपा की शादी करीब 12 साल पहले मयनागुड़ी के महेश सरकार से हुई थी।वे कई वर्षों से फूलबाड़ी इलाके में किराये के मकान में रह रहे हैं। महेश चालक के रूप में काम करते हैं। उनके परिवार चार लोग है। दीपा की मां कानन देवी ने बताया कि तीन महीने पहले दीपा अचानक बीमार पड़ गयी।इसके बाद दीपा को किडनी की जटिल बीमारी का पता चला।

ढाई महीनों से जमा किए गए रूपए से उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज कराया गया। हालांकि, स्थिति में सुधार नहीं हुई । स्थानीय लोगों की मदद से कुछ रूपए इकट्ठा कर इलाज के लिए बेंगलुरु भेजा गया।फिलहाल रूपए की कमी के कारण उसका इलाज लगभग बंद हो गया है। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को ठीक करने के लिए मदद मांगी।अगर कोई व्यक्ति मदद करना चाहता है तो इस नंबर 8370965242 पर संपर्क करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibomcasibom 726casibomOnwincasibom girişcasibombaywingrandpashabet girişholiganbetjojobet giriş