‘खेला होबे दिवस’ के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

सिलीगुड़ी,16 अगस्त (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल सरकार के क्रीड़ा व युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पूरे राज्य में खेला होबे दिवस मनाया जा रहा है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम एवं जिला युवा कल्याण विभाग के संचालन में सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के मैदान में खेला होबे दिवस मनाया गया।


दीप जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, नगर कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया, सिलीगुड़ी महकमाशासक प्रियंका सिंह, मेयर परिषद दिलीप बर्मन,12 नंबर वार्ड पार्षद के वासुदेव घोष समेत अन्य लोगों ने खेला होबे दिवस का उद्घाटन किया। बताया गया है कि आज खेला होबे दिवस के उपलक्ष्य में एक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों ने मैदान के रखरखाव करने वालों को उपहार दिये। उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त 1980 को कोलकाता में डर्बी मैच के दौरान16 खिलाड़ियों की जान चली गई थी। इस दिन को मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। इसी निर्देश के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिलीगुड़ी में खेला होबे दिवस मनाया जा रहा है।


इस संबंध में डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि कोलकाता में डर्बी मैच के दौरान हमने जिन्हें खो दिया है। उनकी याद में हम आज यह खेल का आयोजन किया है। हम इस कंचनजंघा स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहते हैं। हम इसके लिए सभी का सहयोग चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *