सिलीगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने लैपटॉप चोरी कांड में एक स्पॉ की मालकिन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में स्पॉ मालकिन छेम लहमु शिलाल, उसका प्रेमी किरण के अलावा आकाश तामंग और उदित राई शामिल है। छेम लहमु शिलाल, आकाश और उदित सिक्किम के रहने वाले है। वहीं, किरण बागडोगरा का निवासी बताया गया है।
गौरतलब है कि गत 17 मई को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत रामकृष्ण पल्ली इलाके में किराए के मकान में रहने वाली मेघना कर नामक एक छात्रा के घर से लैपटॉप चोरी हो गया था। जिसके बाद 18 मई को इस विषय में माटीगाड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवाई गयी। इधर, शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने पहले आकाश तामंग को पकड़ा।
उससे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि आकाश लैपटॉप चोरी करने के बाद उदित राई को लैपटॉप सौंपा दिया है। इसके बाद उदित चोरी के लैपटॉप को मात्र 2 हजार रूपये में एक स्पा की मालकिन छेम लहमु शिलाल को बिक्री कर दिया। इसके बाद स्पा मालकिन यह लैपटॉप अपने प्रेमी को देती है। इस पूरे खुलासा के बाद पुलिस भी हैरान हो गयी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों में जो चोरी की घटना घटी है। उन घटनाओं में माटीगाड़ा के एक नामी मॉल के अंदर स्थित उक्त स्पॉ की मालकिन का हाथ है। इतना ही नहीं स्पॉ की मालकिन अपने प्रेमी के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने का प्लान भी कर रही है। फिलहाल आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गयी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।