खोरीबाड़ी, 17 फरवरी (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी पीपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली पदार्थ के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम अखाली खातून है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 131 पीस इंजेक्शन तथा 131 पीस कफ सिरफ़ बरामद किया है।
पानीटंकी पीपी पुलिस ने गिरफ्तार महिला व जब्त नशीली पदार्थ के साथ खोरीबाड़ी थाना को सौंप दिया है। जिसके बाद खोरीबाड़ी थाने की पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।