सिलीगुड़ी,19 अप्रैल (नि.सं.)।महानंदा नदी को प्रदूषणमुक्त करने और नदी के किनारे मेला लगाने की अनुमति नहीं देने की मांग में विभिन्न प्रशासनिक खेमों में ज्ञापन सौंपकर आज डुआर्स ह्यूमन केयर सोसाइटी के सदस्यों ने सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन की है।
आज पत्रकार सम्मेलन में डुआर्स ह्यूमन केयर सोसाइटी के सचिव बबलू तालुकदार ने कहा कि महानंदा नदी के किनारे डेढ़ महीने तक मेला लगाने की बात है, लेकिन बारिश का मौसम आने वाला है। अगर बारिश के मौसम में यहां मेला लगता है तो माल नदी जैसी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए हमारी मांग है कि मेले का आयोजन कहीं और किया जाए। महानंदा नदी के किनारे इस मेले को बंद किया जाए।