राजगंज, 26 फरवरी(नि.सं.)।आज महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के दिन सभी शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लाइनें लगी हैं। वही, आज महाशिवरात्रि पर राजगंज के भद्रेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
आज राजगंज के भद्रेश्वर शिव मंदिर में पूजा के अवसर पर चार दिवसीय पूजा और मेला शुरू हुआ। राजगंज के कालीनगर के पास भद्रेश्वर मंदिर में इस वर्ष 67वां शिव पूजा एवं मेला का आयोजन किया गया है। ऐतिहासिक इस मंदिर को लेकर कई कहानियां प्रचलित है।
हर साल शिव चतुर्थी पर शिव पूजा और मेला लगता है। राजगंज ब्लॉक अलावा कई जगहों से लोग शिव पूजा करने आते हैं। मेला चार दिनों तक लगता है। यह मंदिर जागृत है। इसके लिए भक्त जो भी मांगता है वह पूरी होती है। इसी मान्यता के चलते हर साल शिव चतुर्थी पर कई लोग यहां आते हैं।