महानंदा नदी में छठ पूजा के घाट को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार

सिलीगुड़ी,17 नवंबर (नि.सं.)। महानंदा के लालमोहन मौलिक निरंजन घाट मेें छठपूजा के दौरान रेलिंग को लेकर समस्या देखा जा रहा है। पूजा होगी या नहीं इसे लेकर पूजा आयोजक चिंतित हैं। इस घाट पर हर साल कई परिवार पूजा करते हैं।


कुछ साल पहले ग्रीन ट्रिब्यूनल ने निर्देश दिया था कि नदी में छठ घाट नहीं बनाया जा सकता हैं। लेकिन नदी के दोनों किनारों पर घाट बनाया जा सकता है। लेकिन इस साल नगर निगम की ओर से महानंदा के घाटों के सौन्दर्यीकरण के लिए रेलिंग लगायी गयी है। इस स्थिति में छठ घाट कैसे बनाया जाएगा इसे लेकर पूजा आयोजक चिंता में पड़ गये है। इस विषय को लेकर पूजा आयोजकों ने प्रशासन से संपर्क किया है।

कुछ दिन पहले प्रशासक मंडली के चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य द्वरा घाट का दौरा करने के दौरान उन्हें लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद मंगलवार को प्रशासन ने रेलिंग तोड़कर दो गेट बनाने का काम शुरू किया। लेकिन पूजा आयोजकों ने इसका प्रतिवाद किया। उनका कहना है कि सौंदर्यीकरण के लिए बनाये गये रेलिंग को न तोड़ा जाये।


इसे लेकर छठ पूजा समिति के कार्यकर्ता, सदस्य और पूजा आयोजकों ने एक बैठक की। इस दौरान समिति के प्रवक्ता अत्रि शर्मा ने कहा कि इन घाटों में छठ पूजा होगा या नहीं इस पर फ़िलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि वे रेलिंग को तोड़ने की पक्ष में नहीं हैं। कानून के अनुसार ही वे चलेंगे और आगे क्या फैसला होगा इसे लेकर एक बार और चर्चा की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *