सिलीगुड़ी, 23 अगस्त (नि.सं.)। पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। यह घटना आज सिलीगुड़ी के महानंदा नदी के पार्वती घाट पर घटी है। मृतक का नाम प्रदीप देवनाथ है। वह बाघाजतिन कॉलोनी के निवासी थे।
बताया गया है कि उक्त वृद्ध मानसिक रूप से असंतुलित थे। पिछले पांच वर्षों से उनका इलाज चल रहा था। वह हमेशा घर पर ही रहता थे। आज वह घर के सदस्यों को बिना बोले ही बाहर निकल कर पार्वती घाट की ओर चले गये। वहां पानी में उतरने के समस उनका पैर फिसल गया और नदी में गिर गये। इसके बाद नदी से वृद्ध का शव बरामद किया गया। इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।