सिलीगुड़ी,11 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच 45 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार वेदव्रत दत्त ने माकपा उम्मीदवार नुरुल इस्लाम का नामांकन रद्द करने की मांग की है।
आज उन्होंने इस मामले में सिलीगुड़ी एसडीओ से भी मुलाकात की। वेदव्रत दत्त ने कहा कि 45 नंबर वार्ड से माकपा की टिकट पर चुनाव मैदान में खड़े हुए नुरुल इस्लाम का एफिडेविट में किया गया सिग्नेचर जाली है। इसके साथ ही एफीडेबिट में सम्मलित कागजात भी फर्जी है।
उन्होंने कहा कि नुरुल इस्लाम चुनाव आयोग से अपने विषय में कई जानकारियां भी छुपाये है। उन्होंने कहा कि आज इन सभी मुद्दों को लेकर एसडीओ से शिकायत करते हुए नामांकन रद्द करने की मांग की गई है।