सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। मालदा में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आवाज उठाई है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आज सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन की मांग है कि घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही राज्य की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने हाशमी चौक पर पोस्टर-बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा जब उन्होंने पुतला फूंकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से झड़प हो गयी। बाद में संगठन के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर घटना की निंदा की।