पश्चिम बंगाल के टीचर भर्ती घोटाले को लेकर राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ जांच चल रही है। बुधवार को दोनों की कस्टडी बढ़ाने के लिए सुनवाई हुई। पार्थ ने रोते हुए हाथ जोड़कर कहा-‘मुझे जमानत देकर जिंदगी दें और शांति से जीने दें। आज एक बार फिर पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी कोर्ट में फिर रो पड़े। पार्थ चटर्जी ने न्यायाधीश से न्याय की फरियाद करते हुए कहा कि मुझे न्याय दें। जमानत दें। मैं मर जाऊंगा।
उन्होंने न्यायाधीश से उनकी स्थिति पर विचार करने को कहा। आज अदालत में उन्होंने कहा “मेरी भूमिका क्या है?प्राथमिक बोर्ड या एसएससी स्वायत्त विभाग है। वे उम्मीदवारों का चयन करते थे। उन्होंने न्यायाधीश से कहा मैं बहुत बीमार हूं। मैं दिन भर में ढेर सारी दवाइयां लेता हूं। मेरी मदद कौन करेगा? आप जैसे हैं वैसे ही आपका न्याय किया जाएगा। मुझे आपसे न्याय की आशा है।
दूसरी ओर, सीबीआई ने पार्थ चटर्जी को अपनी हिरासत में ले लिया है। मध्य शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गंगोपाध्याय को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई पार्थ चट्टोपाध्याय से पूछताछ करना चाहती है।