सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (नि.सं.)। खुशियों के माहौल में मातम पसर गया। घर में छोटे भाई की शादी के लिए बारात निकलने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही बड़े भाई ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज मामला सिलीगुड़ी के 41 नंबर वार्ड अंतर्गत ज्योति नगर इलाके से सामने आया है।
बताया जा रहा है कि 41 नंबर वार्ड के ज्योति नगर इलाके के रहने वाले संतोष गुप्ता के छोटे भाई की शादी को लेकर घर में जश्न का महौल था। छोटे भाई की शादी के लिए बारात कुछ देर में निकलने वाली थी। तभी बड़े भाई संतोष गुप्ता ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। जिसके बाद घरवालों ने आनन-फानन में संतोष को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए।
हालत बिगड़ने पर वहां से संतोष को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई। जिससे खुशियां मातम में पसर गया। परिवार की तरफ बताया गया कि संतोष साधारण लोगों से काफी अलग था।वह क्या करता और सोचता था, इसका पता किसी को नहीं होता था। परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे ऐसा कदम उठा लेंगा।