सिलीगुड़ी, 21 जुलाई(नि.सं.)। माटीगाड़ा के कलमजोत इलाके में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत था। मृतक का नाम सुबोध मल्लिक है।
बताया गया है कि गुरुवार रात को परिवार वालों ने सुबोध मल्लिक को घर में फंदे से लटकता हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों और स्थानीय लोगों का अनुमान हैं कि यह घटना पारिवारिक विवाद के कारण सुबोध मल्लिक ने ऐसा कदम उठाया है। सुबोध मल्लिक उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कर्मचारी संगठन के नेता थे और एक समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते थे।