सिलीगुड़ी, 29 नवंबर (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाने की सफेद पोशाक पुलिस ने चोरी हुई बाइक को 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है।जानकारी मिली है कि जुवेल नामक एक युवक हॉलेर माथा इलाके में एक प्राइवेट कंपनी में वीडियोग्राफी का काम करता है। बुधवार को वह अपनी बाइक लेकर हॉलेर माथा अपने कम पर गया था। रात को उसे पता चला कि उसकी बाइक चोरी हो गई है। इसके बाद वह माटीगाड़ा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक को गुप्त सूत्रों से खबर मिली कि हॉलेरमाथा से जो बाइक चोरी हुई थी। वह बाइक इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास देखी गई है। इस सूचना के साथ माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक पुलिस ने वहां अभियान चलाया और इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास नेपाल क्रॉस होने से पहले ही
जुवेल की चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ से बच निकला। इधर, चोरी हुई बाइक को बरामद होने से जुवेल काफी खुश है। माटीगाड़ा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।