सिलीगुड़ी,6 फरवरी (नि.सं.)। मायादेवी क्लब में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मनमोहन बर्मन है। जानकारी मिली है कि दो फरवरी को मायादेवी क्लब में चोरी की घटना घटी थी।
घटना के बाद क्लब की ओर से माटीगाड़ा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक पुलिस ने शनिवार को उक्त युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी के पास से चोरी हुई समानो में से टीवी बरामद की है।
आज आरोपी युवक को अदालत में पेश किया गया।अदालत ने आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी मनमोहन बर्मन इससे पहले भी चोरी और गैर अपराधिक घटना में शामिल था। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।