सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं.)। मेयर गौतम देव ने जलपाईमोड़ में आग से क्षतिग्रस्त दुकानों का जायजा लिया। आपको बता दें कि बुधवार देर रात को आग लगने से जलपाईमोड़ के पास करीब छह दुकानें जलकर खाक हो गईं। आज सुबह खबर पाकर मेयर गौतम देव घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने वहां प्रभावित दुकानदारों से बातचीत की। मेयर ने नगर निगम की ओर से व्यवसायियों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग इसकी जांच कर रहा है कि आग कैसे लगी। वहीं, आज सुबह फिर वहां एक पेड़ में आग लगी थी। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। खबर मिलते ही दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची और कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।