मैराथन में दौरते वक्त हार्ट अटैक से 19 वर्षीय एथलीट की मौत, इलाके में छाया मातम

सिलीगुड़ी,14 मार्च (नि.सं.)। बचपन का सपना अधूरा रह गया। सपना को पूरा करने के लिए जीतोड़ मेहनत भी आखिर कार रंग नहीं ला सकी। बचपन से भारतीय फौज में शामिल होने का सपना देख रहा 19 वर्षीय एथलीट नंदी बर्मन बीते कल मैराथन में अपनी जिंदगी की रेस हार गया। जिस सपना को देख कर वह बड़ा हो रहा था। उसका वह सपना बीच रास्ते में ही नंदी के साथ दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर खेल जगत के साथ नंदी के घर में शोक का माहौल है। वहीं, अपने बेटे को यू अचान हमेशा के लिए खो देना मां को विश्वास नहीं हो रहा है। अपने जिगर के टूकड़े के लिए मां का रो-रो कर बुरा हाल है।


उल्लेखनीय है कि बीते कल यानी रविवार को सिलीगुड़ी शहर को मादक मुक्त बनाने का संदेश देने के लिए नार्थ बंगाल रनर्स संगठन की तरफ से एक 10 किलो मीटर मैराथन का आयोजन किया गया था। इसी मैराथन में नंदी बर्मन ने भी हिस्सा लिया था। इस मैराथन में दौरते वक्त बीच रास्ते में नंदी बर्मन को हार्ट अटैक आया और वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद संगठन के लोगो ने नंदी को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया,जहां इलाज के दौरान 19 वर्षीय एथलीट नंदी बर्मन की मौत हो गई। इसके बाद इस घटना की खबर मृतक नंदी के परिवार वालो को दी गई।

इस घटना पर मृतक नंदी बर्मन के बड़े भाई रवि बर्मन ने कहा कि वह मैराथन जीतने के लिए गया था। लेकिन वह अपनी जिंदगी की जंग हमेशा के लिए हार गया। नंदी भारतीय फौज में शामिल होने के लिए तैयारीकर रहा था। भारतीय फौज में जाना और देश की सेवा करना उनका बचपन का सपना था, लेकिन कल मैराथन में दौरते वक्त उसकी मौत हो गई।


मां ने बताया कि रविवार को मैराथन खेलने के लिए गया था। उसके बाद उसकी मौत की खबर घर लौटी। उसके पिता ने कहा कि रविवार को वह अपने साथ नंदी को लेकर सालुगाड़ा पहुंचाये थे। इसके बाद जब वह काम पर जा रहे थे। उसी दौरान उन्हें फोन पर इस घटना की जानकारी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *