सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)।'मेयर के बोलो' कार्यक्रम में शिकायत मिलने के बाद मेयर समस्या के समाधान के लिए इलाके में पहुंचे। बताया गया है कि शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 38 नंबर वार्ड के एक निवासी ने शिकायत की थी कि मातंगिनी हाजरा लेन सुकांतनगर में सड़क के किनारे एक कबाड़ी व्यवसायी लंबे समय से अपनी दुकान चला रहा है। वहां लोहे के बड़े-बड़े सामान तोड़े जाते है। जिससे भारी ध्वनि प्रदूषण होता है। साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानी होती है। इतना ही नहीं कांच और लोहे के टुकड़े सड़क पर छिटकर आते है। जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
शिकायतकर्ता की तमाम शिकायतों को सुनने के बाद मेयर ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसी के मद्देनजर आज मेयर वार्ड पार्षद दुलाल दत्त के साथ 38 नंबर वार्ड के मातंगिनी हाजरा लेन सुकांतनगर इलाके में जाकर शिकायतकर्ता किशोर राय व कबाड़ी व्यवसायी निखिल दास से मुलाकात की। पूरा मामला सुनने के बाद उन्होंने व्यवसायी को अपनी दुकान को कहीं और ले जाने का आदेश दिया।
इस संबंध में कबाड़ी व्यवसायी ने कहा कि उनके काम से आसपास के लोगों को कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन कुछ लोग हैं जो बार-बार मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।