मुर्गी की कीमत पर भी दिखाई देने लगा महंगाई का असर, डबल सेंचुरी पार करने के बाद ट्रिपल सेंचुरी की राह पर

सिलीगुड़ी,14 मई (नि.सं.)। थोक बाजार में मुर्गी की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर है। खुदरा बाजारों में मुर्गी की कीमतें धीरे-धीरे बढ़ रही है। खुदरा बाजारों में मुर्गी की कीमत ने डबल सेंचुरी पार करने के बाद ट्रीपल सेंचुरी छू रहा है। मुर्गे की मीट की कीमत लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सिलीगुड़ी के बाजारो में पूरा मुर्गी160 रुपये प्रति किलो और कटा हुआ मुर्गी 260 रुपये प्रति किलो है। लेकिन इन बाजारों में इस किमत से ज्यादा दामों में मुर्गियों की ब्रिक हो रही है।


मुर्गी के थोक बाजार भाव और खुदरा बाजारों में ऊंचे भाव से व्यवसायी परेशान हैं। बताया गया है कि गर्मी के कारण मुर्गी का उत्पादन कम हो गया है। साथ ही मुर्गी की खाने के दाम भी बढ़ गये है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी भी एक वजह है। मुर्गी के खानों के दाम बढ़ने के कारण मुर्गी की कीमत बढ़ गई है।

जिसके चलते मुर्गी की बिक्री में कमी आई है।जो खरीदार दिन में पांच किलो मीट खरीदते थे। वे मोल भाव कर तीन किलो मीट खरीद रहे हैं। इधर, खरीदारों का कहना है कि हर चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। मीट की किमत बढ़ने से थोड़ा कम लेना पड़ रहा है। लेकिन कोई उपाय नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *