चोपड़ा,17 फरवरी (नि.सं.)। एक 16 वर्षीय नाबालिगा का बलात्कार करने के बाद खून करने का आरोप पड़ोसी युवक पर लगे है। चौंकाने वाली यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना के हप्तियागच ग्राम की है। पीड़ित नाबालिगा को आनन – फानन में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। पीड़िता के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को घटना के समय 16 वर्षीय नाबालिगा घर पर अकेली थी।
उसी वक्त आरोपी युवक आग्नेयास्त्र के साथ घर में घुसा आया। फिर उसने नाबालिग के साथ बलात्कार किया और फिर जहर खिलाकर उसे मारने की कोशिश की। इस बीच, पीड़ित के पिता को इसकी खबर मिलते ही वे घर लौट आए। जिसके बाद नाबालिगा को पहले एक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से फिर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित के पिता ने इस मामले में चोपड़ा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गयी है।