नक्सलबाड़ी,25 नवंबर (नि.सं.)। नदी तट पर कंक्रीट की दीवार बनाने का आरोप उठे है। कंक्रीट की दीवार निर्माण से कभी भी नदी की धारा बदल सकती है। स्थानीय लोगों को डर है कि नक्सलबाड़ी की खेमची नदी पर कब्जा कर लिया जाएगा। पूरी घटना की शिकायत नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत से की गयी है।
बताया गया है कि खेमची नदी नक्सलबाड़ी के रायपाड़ा से होकर बहती है। बारिश के दौरान यह नदी भयकर रूप धारण कर लेती है। नदी के दोनों किनारों पर कई इलाकों में हर साल बाढ़ आती है और नदी के गर्भ में समा जाती है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नदी तट पर दीवार के निर्माण से नदी का सामान्य प्रवाह बाधित हो जाएगा। स्थानीय निवासी मनोरंजन घोष और विक्रम घोष ने कहा कि ऐसे में निकटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों को अधिक खतरे का सामना करना पड़ेगा। इस लिए स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं, निर्माणकारी माणिक घोष का दावा है कि हर साल जमीन नदी में बह जाती है। इसलिए दीवार उठाकर जमीन बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी दीवार उनकी जमीन पर बनाई गई है।
इस संबंध में नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के उपप्रधान विश्वजीत घोष ने कहा कि हमें काम रोकने के लिए कहा गया है। सिंचाई विभाग द्वारा भूमि का सर्वेक्षण किया जाएगा और आवश्यक उपाय किए जाएंगे।