सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (नि.सं.)। पता नहीं पार्टी से टिकट मिलेगा या नहीं। लेकिन नगर निगम चुनाव लड़ना चाहता हूं। बताया गया है कि भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकित नहीं किया जाता है तो हनुमान प्रसाद अग्रवाल आगामी नगर निगम चुनाव में 41 नंबर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने मंगलवार को नामांकन पत्र लिया है।
हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि वह कई वर्षों से भाजपा का हिस्सा हैं और पार्टी के दिग्गज नेता हैं। इस दौरान उन्होंने विधायक शंकर घोष, आनंदमय बर्मन और शिखा चटर्जी से चुनाव में टिकट दिलाने के लिए बात की है। उन्होंने कहा कि अभी हरी झंडी नहीं आई है। लेकिन उन्होंने कहा "अगर मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा।"