सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (नि.सं.)। चोरी के एक मामले में नामजद अपराधी को सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने तीन महीने बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पलाश मंडल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अगस्त महीने की 8 तारीख को थाना अंतर्गत तरुण तीर्थ मैदान के पास एक घर से कैमरा, पावर बैंक सहित अन्य सामानों की चोरी हो गई थी।
इसके बाद सिलीगुड़ी थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूत्रों की मदद से पुलिस को चोरी को अंजाम देने वाले पलाश मंडल के बारे में पता चला। जब पलाश की पुलिस ने तलाश शुरू की तो पता चला कि वह किसी मामले में पहले से सलाखों के पीछे है। इसके बाद पुलिस ने पलाश के जेल से बाहर निकलने का इंतजार करने लगा। करीब एक सप्ताह पहले पलाश जेल से रिहा हुआ। उसके बाद चोरी के सामान को बिक्री करने के लिए मंगलवार रात को ग्राहक की तलाश में निकला। ग्राहक की तलाश करते हुए पलाश दुर्गादास कॉलोनी पहुंच गया। जिसकी भनक लगते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने पलाश को धर दबोचा। पुलिस उसके पास से चोरी हुआ कैमरा, पावर बैंक सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।