सिलीगुड़ी, 1 जनवरी (नि.सं.)। नई उम्मीदों के साथ नया साल 2023 आ चुका है और लोग इसे सेलिब्रेट करने में जुटे हुए है। पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी शहर में भी नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। साल 2023 का लोगों ने अपने-अपने अंजाद में स्वागत किया। किसी ने माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तो किसी ने भगवान के दर्शन करने के साथ साल की शुरूआत की।
वहीं, साल के पहले दिन लोगों ने सिलीगुड़ी के मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। आज सुबह से सिलीगुड़ी के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई है। साथ ही सिलीगुड़ी के आनंदमयी कालीबाड़ी में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मां से सबकी एक ही प्रार्थना थी। वर्ष के आने वाले दिन सब के लिए मंगलमय हों। इसके अलावा लोगों ने कोरोना महामारी से देश-दुनिया को बचाने की खातिर मां से कामना की गई। इधर,मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि वे पूजा के अलावा पूरा दिन कुछ अलग तरीके से बिताएंगे।