नए साल के पहले दिन मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़,मंगलमय की कामना

सिलीगुड़ी, 1 जनवरी (नि.सं.)। पूरे देश ने जहां नये साल की शुरूआत अपने-अपने ढंग से की वहीं कई लोगों ने मंदिर में भगवान के दशनों से 2021 का स्वागत किया। नए साल के पहले दिन नये आशाओं को लेकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार देखी गई।


श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती के साथ नये साल की शुरूआत की और परिवार के लिये सुख शांति की कामना की। भक्तिमय वातावरण के बीच लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया। लगभग पूरा साल देश में कोरोना का असर देखा गया।


इस कोरोना के कारण कई लोगों ने अपने चाहने वालों को खो दिया है। 2020 में लोगोें मन मेें अच्छे से यादों से ज्यादा बुरी यादें है। लेकिन 2021 एक रोगमुक्त हो और देश से कोरोना का काला छाया हट जाये। इस लिये लोग साल के पहले दिन सुख-समृद्धि की कामना लेकर भक्ति भाव से मंदिर में पहुंचे है। पूरा मंदिर परिसर धूप-अगरबत्ती-कपूर और फूलों की खुशबू से महक उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslar