सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (नि.सं.)। मानवता को तार तार करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें किसी अज्ञात ने एक नवजात शिशु को जंगल में बैग में रख दिया। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर-36 के निरंजननगर कॉलोनी इलाके में जंगल से उक्त नवजात शिशु को बैग से बरामद किया गया। घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि बुधवार को निरंजननगर कॉलोनी में सड़क किनारे जंगल में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम कर रहे मजदूरों को एक बैग मिला। जब मजदूर पास जाकर देखा तो उसमे एक नवजात शिशु जिंदा बरामद हुआ।जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन- फानन में शिशु को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की खबर पाकर आशीघर चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नवजात शिशु को बैग में कौन यहां छोड़ गया।