सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के शांतिपाड़ा इलाके में एनजेपी पुलिस ने अभियान चलाकर जुए के अड्डे से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम विश्वजीत ठिकादार, विष्णू सरकार, परितोष ठिकादार, कामाख्या सरकार, नारायण महातो, कार्तिक तलापात्र, विवेक राय, कैलास सेन, रतन मजुमदार, जाहिदूल मिया और मोहम्मद बाबुल है।
थाने में कुछ दिनों से शिकायते आ रही थी इलाके में जुए का अड्डा लगता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार रात को अभियान चलाया और उक्त 11 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआ में इस्तेमाल होने वाले सामान और 18 हजार रूपये बरामद किये है। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।