सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। एनजेपी रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया। जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय,सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी की उपस्थिति में आज उक्त ऑक्सीजन प्लांट का आधिकारिक उद्घाटन किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 35 आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ किया है। इसी के तहत आज एनजेपी रेलवे अस्पताल में भी इस ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन किया गया। सांसद जयंत राय ने कहा कि इस हाई फ्लो ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों को उनकी जरूरत की ऑक्सीजन मिलेगी। जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई आसान हो जाएगी।