पश्चिम बंगाल में अब सभी यात्रीवाही वाहनों में VLTD मशीन लगाना हुआ अनिवार्य, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना

सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब राज्य के सभी यात्रावाही वाहनों में VLTD यानी व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम मशीन और अलार्म स्विच लगाना अनिवार्य कर दिया है।


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुर में एक कार्यक्रम के माध्यम से VLTD मशीन का उद्घाटन किया। जिस पर 24 घंटे पुलिस और परिवहन विभाग की नजर रहेगी। इस मशीन के वाहनों में लगाने से क्या फायदा मिलेगा? तो आपको यहां बता दे कि यदि कोई महिला अकेली सफर कर रही है। इस दौरान उसे छेड़खानी या अन्य किसी प्रकार की समस्या होती है। तो वाहन में मौजूद अलार्म स्वीच दबाने से उसे पुलिस की सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले यदि वाहन बीच रास्ते और सुसनान जगह पर खराब हो जाती है या चालक को कोई खतरा महसुस होता है। तब ये अलार्म सिस्टम स्विच दबाने से मदद मिलेगी।

VLTD मशीन के जरिये पुलिस और आरटीओ हमेशा कनेक्ट रहेंगे। जिसके कारण स्विच दबाते ही आरटीओ और पुलिस को सिग्नल मिल जाएगा। जिसके बाद इस VLTD मशीन को ट्रैक कर जगह पर पहुंचा जा सकता है। सिर्फ यही नही बल्कि इस मशीन की सहायता से वाहन की रफ्तार, दूरी, समय सीमा और सबसे अहम महिलाओं की सुरक्षा पर हर वक्त नजर रखी जाएगी। बताया गया है कि इस मशीन के सहारे आरटीओ वाहन के तीन महीने पुराने डाटा को बाहर निकाल सकती है। पूरे राज्य में वाहनों में इस मशीन को लगाने के लिए 31 मार्च तक की समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है। अगर निर्धारित समय के अंदर वाहनों में यह मशीन नही लगाया गया तो फिर जुर्माना भरना पड़ सकता है।


VLTD मशीन की कीमत करीब 12 हजार रुपये से 14 हजार रुपये होगी। वहीं अलार्म सिस्टम स्विच की कीमत 300 रुपये से 500 रुपये होगी। प्रत्येक वाहन में एक VLTD मशीन और करीब दो अलार्म सिस्टम स्विच लगाना जरूरी होगा। बताया गया है की अबसे समस्त यात्रीवाही वाहनों में यह मशीन लगाने के बाद ही फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी के यात्रीवाही वाहन चालक युनियन के साथ एक बैठक कर आरटीओ पूरे विषय की जानकारी देगी। जिसके बाद सिलीगुड़ी में भी यह सिस्टम शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *