सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं)। टॉय ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना आज तिनधारिया के पास घटी है। बताया जा रहा है कि दार्जिलिंग से एक टॉय ट्रेन एनजेपी स्टेशन की ओर आ रही थी। तभी तिनधारिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से खड़का बहादुर तमांग नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की उम्र करीब 70 साल है। घटना के बाद टॉय ट्रेन कुछ देर वहीं फंसी रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद तिनधारिया चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।