नक्सलबाड़ी, 20 जनवरी (नि.सं.)। पानीघाटा के कदमा मोड़ इलाके मेें सड़क दुर्घटना मेें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये है। बताया गया है कि पानीघाटा के कदमा मोड़ इलाके मेें एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
जिसके चलते घटनास्थल पर सिलीगुड़ी के निवासी फ्रेडरिक गुरुंग और माटीगाड़ा के निवासी विशाल सिंह मौत हो गई। वहीं, चार अन्य लोग घायल हो गये। घटना के बाद घायलों को बरामद कर बागडोगरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ती देख उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया।