सिलीगुड़ी, 21 नवंबर (नि.सं.)। पानी टंकी बनाने के दौरान पीएचई विभाग के अधिकारियों को बाधाओं का सामना करना पड़ा है। सिलीगुड़ी के इस्कॉन रोड इलाके में तिलेश्वरी अधिकारी हाई स्कूल के मैदान में एक पानी की टंकी लगाने की पहल की गई है।
इससे पहले पीएचई कार्यालय के अधिकारियों ने निवासियों से बात की थी। वे आज इलाके में पहुचे। तभी स्थानीय लोग वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों ने यहां जल परियोजनाएं नहीं बनाने की बात कही। तिलेश्वरी स्कूल के शिक्षक भी वहां पहुंचे। स्कूल प्रशासन का दावा है कि जिस सड़क पर जल परियोजना शुरू होने जा रही है वह स्कूल का प्रवेश द्वार है। इसलिए बेहतर होगा कि यहां टंकी बनाई जाए।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल के लिए यह जमीन दान में दी गयी है। तीन स्कूल हैं। स्कूली छात्र मैदान में खेलते हैं। इसके अलावा टैंक के काम के लिए कई पेड़ भी काटे जा सकते हैं।पीएचई कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वे जिला शासक के आदेश पर यहां आए है। पर्यावरण या इलाके को कोई नुकसान पहुंचाए बिना एक हिस्सा पानी परियोजना के लिए लिया जा रहा है। स्कूली विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।