सिलीगुड़ी, 24 नवंबर (नि.सं.)। बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए प्रधाननगर थाने की पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि शनिवार रात को गुप्त सूत्रों के आधार पर प्रधाननगर थाने की पुलिस को खबर मिली कि रेगुलेटेड मार्केट इलाके में कुछ बदमाश जमा हुए है। यह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां अभियान चलाया और पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के नाम आकाश लामा, आशिक उरांव, सूरज मंगर, सुनील उरांव और मोहम्मद आसिफ हैं। ये सभी सिलगुड़ी के विभिन्न इलाकों के निवासी है। उनके कब्जे से डकैती में उपयोग के लिए लाये गये विभिन्न उपकरण बरामद किये गये। आज सभी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।