सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के दो नंबर वार्ड अंतर्गत बाघाजतिन कॉलोनी इलाके में घर से एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक का नाम शंकर बनिक है।
बताया जा रहा है कि शंकर बानिक की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। कुछ महीने से शंकर बनिक और उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। बीती रात भी विवाद हुआ था। जिसके बाद शंकर बनिक अपने रूम में चला गया। आज सुबह जब शंकर के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से उसका कोई जवाब नहीं मिला।बाद में शंकर के पिता ने खिड़की से देखा कि शंकर पंखे में फंदे से लटका हुआ हैं। इसके बाद प्रधान नगर थाने की खबर दी गयी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि पिछले कुछ समय से शंकर और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। सिर्फ यही नहीं बहु ने अपने मायके वालों को बुलाकर काफी हंगामा किया और शंकर के साथ मारपीट भी किया था। रात को भी झगड़ा हुआ था।
जबकि मृतक शंकर की पत्नी की मौसी अनु महतो ने बताया कि शादी के बाद तो सब कुछ ठीक था, लेकिन हाल ही के कुछ समय से शंकर का व्यवहार में परिवर्तन आ गया था। शंकर का किसी अन्य महिला के साथ संपर्क था। जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था।
घटना के बाद मौके पर पहुंची दो नंबर वार्ड की पार्षद गार्गी चटर्जी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। जितना उसे मालूम है यह पारिवारिक विवाद है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।