प्यार का खौफनाम अंजाम, जन्म दिन पर प्रेमी को दिया ‘मौत का तोफा’

सिलीगुड़ी, 8 दिसंबर (नि.सं.)।  दुकान के मालिक और कर्मचारी में समलैंगिक संबंध था, लेकिन इस संबंध में किसी और के होने के संदेह में मालिक ने कर्मचारी को उसके जन्मदिन के उपलक्ष्य में दर्दनाक मौत का तोफा दिया। घटना की सच्चाई जब सामने आई तो तब सुनकर सब हैरान रह गए।दरअसल, गत 6 दिसंबर की सुबह बागडोगरा थाना की पुलिस ने खैरानी जोत इलाके एक खाली मैदान से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ था। इस‌ रहस्यमयी हत्याकांड की जांच करते हुए बागडोगरा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने घटना की पूरी गुत्थी सुलझा लिया। इस दर्दनाक रहस्यमयी मौत की गहरे राज को भी पुलिस ने सामने लाया। जांच के दौरान पुलिस को मृतक युवक का परिचय कुणाल सिंह (20) के रूप में मिला। इसके बाद पुलिस घटनास्थल और मोबाइल के सहारे जांच को आगे बढ़ाया। इस दौरान बागडोगरा थाना की पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को बीती रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विश्वजीत शील उर्फ बबाई (25) और एमडी मौफिस (18) है। दोनों से पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि मृतक कुणाल सिंह बागडोगरा में विश्वजीत शील के खिलौने के दुकान में काम करता था। इस दौरान विश्वजीत और कुणाल के बीच समलैंगिक संबंध हो गया।

दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन इस दौरान विश्वजीत शील को कुणाल के ऊपर संदेह हो गया कि उसका किसी और के साथ संबंध है। यहीं से विश्वजीत शील ने कुणाल से नफरत शुरू कर दिया।जिसके बाद 5 दिसंबर को मृतक कुणाल सिंह के जन्मदिन पर विश्वजीत ने करीब कई बार कॉल किया, लेकिन कुणाल ने एक बार भी कॉल नहीं उठाया। जिसके कारण विश्वजीत और भी ज्यादा गुस्सा हो गया। हालांकि बाद में कुणाल के साथ विश्वजीत की बात हुई।  इधर विश्वजीत प्लान के तहत कुणाल को बागडोगरा के खैरानी जोत इलाके के के खाली मैदान में बुलाया जहां विश्वजीत, एमडी मौसिफ और कुणाल जन्मदिन की पार्टी मनाया।


जमकर तीनों ने शराब पिया। इसके बाद विश्वजीत शील और एमडी मौसिफ दोनों ने मिलकर कुणाल का गला घोटकर हत्या कर दिया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के कुणाल ने अपने विश्वजीत से मोबाइल फोन गिफ्ट में मांगा था, लेकिन विश्वजीत ने उसे जन्मदिन के दिन दर्दनाक मौत तोहफे में दिया। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विश्वजीत शील ने अपने साथी एमडी मौसिफ को कुणाल की हत्या करने में साथ देने के लिए करीब 2700 रुपये दिये थे। फिलहाल बागडोगरा थाना की पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश की है। पुलिस ने अदालत से दोनो आरोपियों की रिमांड की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *