पैरोडी गीतों के माध्यम से अब अशोक भट्टाचार्य करेंगे चुनाव प्रचार

सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। पैरोडी गाना बनाकर ब्रिगेड समावेश के लिए प्रचार करने के बाद अब पैरोडी गीतों के माध्यम से अशोक भट्टाचार्य चुनाव प्रचार करेंगे। कुछ दिनों पहले वामपंथी पार्टी ने टूंपा सोना गीत के माध्यम से ब्रिगेड का प्रचार किया था, जहां टूंपा सोना गीत के माध्यम से ब्रिगेड प्रचार की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली। इस बार उनकी पार्टी ने चुनाव प्रचार में अशोक भट्टाचार्य को लेकर एक पैरोडी गीत बनाया है।


अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए पार्टी की ओर से एक सब-कमिटी बनाई गई है। जहां तय किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में किस तरह चुनाव प्रचार किया जाए। वहीं सब-कमिटी ने ही पैरोडी गाने के माध्यम से चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है। दीवार लेखन, लिफलेट के अलावा सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए पैरोडी गाने खराब नहीं हैं। इसीलिए गीत के माध्यम से चुनाव प्रचार पर जोर दिया गया है।

इसके अलावा युवाओं कोे संयुक्त मोर्चे की ओर आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न साइटों पर ये पैरोडी गाने भेजे जा रहे है। दूसरी ओर, सिलीगुड़ी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी शंकर घोष ने कहा कि ‘अमावस्या’ में चंद्रमा को देखना संभव है, लेकिन राज्य में वाम-कांग्रेस और आईएसएफ की सरकार बनाना संभव नहीं। उन्होंने कहा कि विदाई की घंटी बज चुकी है। इस लिये अब किसी भी तरह के पैरोडी गाने इस विदाई की घंटी को नहीं रोक सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *