सिलीगुड़ी,10 सितंबर (नि.सं.)। पहले लापता फिर घायल अवस्था में मिली एक युवती जिंदगी की जंग हार गयी है। पांच दिनों तक उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकत्साधीन बागराकोर्ट इलाके की रहने वाली नोबिता साहनी (21) ने शुक्रवार को आखरी सांस लिया।
युवती की रहस्यमयी तरीके से घायल और मौत होने की गुथी सुलझाने के लिए पुलिस जांच शुरू कर दी है। आपको यहां पर बताते चले कि पिछले रविवार को युवती घर से गणेश पूजा का प्रसाद लेने के लिए निकली थी, लेकिन फिर वह वापस घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिवार वालों ने पूरी रात नोबिता को खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
घटना के एक दिन बाद सोमवार को युवती के परिवार वालों को पता चला कि वह उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती है। उसके सिर ओर सीने पर गंभीर चोट के निशान थे। युवती का बाया हाथ व कमर भी टूटा चुका है।जिसके बाद परिवार अस्पताल पंहुचा और नोबिता से मुलाकात किया। परिवारों को संदेह था कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है।
उसके साथ रविवार रात ऐसा क्या हुआ की वह अस्पताल पहुंच गई। परिवार को नोबिता को होंस में आने का इंतजार था, लेकिन बीती रात नोबिता की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि मृतक युवती के परिवार की ओर से सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गयी है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।