राजगंज,30नवंबर (नि.सं.)। पिकअप वैन में गुप्त चेंबर बनाकर गांजा तस्करी की कोशिश की जा रही है।लेकिन तस्करी से पहले एसटीएफ ने 151 किलो गांजे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटापुकुर संलग्न टोल प्लाजा इलाके में एक पिकअप वैन से गांजा बरामद किया गया। इस घटना में दो वाहनों को भी जब्त किया गया है। आरोपियों के नाम मौसम सरकार, हबलू हुसैन, रफीकुल मियां और उत्तम चंद्र नारायण हैं। ये सभी कूचबिहार जिले का निवासी है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी एसटीएफ को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि कूचबिहार से एक पिकअप वैन गांजा की तस्करी के उद्देश्य से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा है। इसी के आधार पर एसटीएफ ने फाटापुकुर में टोल प्लाजा के पास पिकअप वैन को रोका।
इसके अलावा पिकअप वैन के पीछे आ रहा एक अन्य चार पहिया वाहन को भी रोका गया। पिकअप वैन की तलाशी के दौरान गुप्त चेंबर से कुल 22 पैकेट गांजा मिला। बरामद गांजा का वजन लगभग 151 किलोग्राम है। गांजा तस्करी के आरोप में एसटीएफ ने दोनों वाहनों में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। एसटीएफ पूरे मामले की जांच में जुट गई है।