पिज्जा खिलाने के नाम पर दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण परिवार वालों ने जाहिर की नाराजगी

सिलीगुड़ी,1 दिसंबर (नि.सं.)। दोस्त दोस्त न रहा। दरअसल, सिलीगुड़ी से कुछ ऐसी ही घटना सामने आयी है। जहां, एक जिगरी दोस्त अपने ही दोस्त का जानी दुश्मन बन गया। पिज्जा खिलाने के नाम पर अपने ही दोस्त पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी का नाम आरिफ अंसारी है। बताया गया है कि एमडी सद्दाम और आरिफ अंसारी की दोस्ती काफी गहरी थी। दोनों दोस्तों को लोग एक दूसरे का परछाई भी कहते थे। एमडी सद्दाम अपने दोस्त आरिफ अंसारी पर आंख बंद कर भरोसा करता था।


जानकारी के अनुसार गत 24 तारीख की रात सिलीगुड़ी के शहिद मोड़ से एमडी सद्दाम, आरिफ अंसारी सहित 4 दोस्त पिज्जा खाने वाहन से निकले थे। तभी गांधी नगर मोड़ पर आरिफ ने धारदार हथियार से अचानक सद्दाम पर हमला कर फरार हो गया। इस घटना में सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, वाहन में मौजूद अन्य दो दोस्तों ने तुरंत सद्दाम को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद परिवार वालों ने भक्ति नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी। लेकिन घटना के 7 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

जिसे लेकर आज परिवार वालों ने भक्ति नगर थाने में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए जमकर नाराजगी व्यक्त की। दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *