बागडोगरा, 26 नवंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुलिस और आम लोगों के बीच संबंध बढ़ाने के लिए ‘पुलिस कमिश्नर फुटबॉल कप’ का आयोजन किया। मालूम हो कि यह प्रतियोगिता बागडोगरा के कादोपानी फुटबॉल मैदान में आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता में त्रिहाना चाय बागान की टीम ने बागडोगरा फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर पुलिस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता में बागडोगरा थाने के ओसी पार्थसारथी दास समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।