सिलीगुड़ी, 5 जनवरी (नि.सं.)। समाज की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पूरी तरीके से पुलिस के ऊपर रहती है। हालाकिं,सुरक्षा को लेकर अक्सर पुलिस पर उंगलियां भी उठते रहते है। इसके बावजूद पुलिस अपना काम निष्ठा पूर्वक करने के लिए प्रयत्नशील रहते है।
जिसका उद्धारण सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रधाननगर थाना पुलिस ने पेश किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति का खोया बैग महज 12 घंटे में खोज निकाला। उल्लेखनीय है कि मुंबई से सिलीगुड़ी पहुंचे दर्शन शाह का बैग सोमवार को चंपासारी संलग्न निवेदिता रोड में एक टोटो में छूट गया था। इसके बाद दर्शन शाह ने प्रधाननगर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराया।
जिसके बाद प्रधाननगर थाना के आईसी के नेतृत्व में सफेद पोशाक पुलिस ने महज 12 घंटे में दर्शन शाह के बैग को खोज निकाला और आज उक्त बैग को दर्शन शाह को सौंप दिया। वहीं, बैग मिलने के बाद दर्शन शाह ने कहा कि बैग में लैपटॉप के साथ उनके कंपनी का जरूरी कागज़ात थे।
जिस वजह से वे परेशान थे। लेकिन जिस तरह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे में उनका बैग खोज निकाला है वे तारीफे काबिल है। उन्होंने इसके लिए प्रधाननगर थाने की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। वहीं, दर्शन शाह के दोस्त सिद्धार्थ ने भी प्रधाननगर थाना की काफी प्रशंसा की।