‘बस, अब बहुत हुआ’, कोलकाता की घटना पर राष्ट्रपति का बड़ा बयान

कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में जहां पूरे देश में आक्रोश है, वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बंगाल सरकार का शर्मनाक रवैया भी सभी को दिख गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता की घटना पर पहली बार बुधवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बेटियों के खिलाफ इस तरह के अपराध मंजूर नहीं है। मैं निराश और भयभीत हूं। कोई भी सभ्य समाज अपनी बहन और बेटियों के साथ इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
इस घटना पर डॉक्टर, छात्र और नागरिक प्रदर्शन कर रहे थे जबकि अपराधी कहीं और घूम रहे थे। अब बहुत हुआ। समाज को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। दरअसल, एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने यह बात कही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş